क्या 2021 में खत्म हो जाएगी दुनिया? क्या गलती से हो गई थी 2021 की जगह 2012 की भविष्यवाणी? ट्विटर पर शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
क्या 2021 में खत्म हो जाएगी दुनिया ? (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में तबाही मचा कर रखी है. इससे अभी तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. तो क्या माया की भविष्यवाणी सच हो रही है ? अगर आपने माया के कैलेंडर के बारे में पढ़ा या सुना होगा तो आपको पता होगा कि इसने भविष्यवाणी की थी कि 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी. हालांकि उस समय तो ऐसा हुआ नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अब इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि जिसने यह भविष्यवाणी की थी, उसे असर में डिस्लेक्सिया था और उसने 2021 की जगह 2012 लिख दिया था. अब लोग इस पर फनी मीम्स बना कर ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.

माया सभ्यता 300 से लेकर 900 ई के बीच मैक्सिको, पश्चिमी होंडूरास और अल सल्वाडोर के बीच चली आ रही पुरानी सभ्यता है. इस सभ्यता के अनुसार चले आ रहे कैलेंडर में 21 दिसंबर 2012 के आगे किसी तारीख का कोई जिक्र नहीं है, जिसकी वजह से माना जा रहा था कि इस दिन पूरी दुनिया समाप्त हो जाएगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और हम अभी भी ज़िंदा हैं, लेकिन ट्विटर पर लोग फनी मीम्स शेयर कर कह रहे हैं कि 2021 में दुनिया खत्म हो जाएगी.

देखें फनी मीम...

2021 की जगह 2012 की हो गई थी भविष्यवाणी...

देखें एक और ट्वीट...

क्या सच में 2021 में खत्म हो जाएगी दुनिया...

शेयर हो रहे फनी मीम्स...

आपको बता दें कि ऐसे तनाव भरे माहौल में लोग थोड़ा हंसी-मजाक कर अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि दुनिया 2021 में खत्म हो जाएगी. हम भले ही अभी खराब परिस्थिति से गुज़र रहे हैं, लेकिन यह समय भी जल्दी बीत जाएगा. बस लोगों को अपने-अपने घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों को मानने की ज़रूरत है. सफाई पर विशेष ध्यान दें और अपने हाथ थोड़े-थोड़े समय पर धोते रहें.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रभाव की बात करें तो इसके अभी तक 723,304 कंपर्म केस हैं, जिसमें 33,993 लोगों की मौत हो गई है और 151,801 ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में इसके अभी तक 1024 कंफर्म केस हैं, जिसमें 96 लोग ठीक हो गए हैं औ 30 जानें जा चुकी हैं.