कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में तबाही मचा कर रखी है. इससे अभी तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. तो क्या माया की भविष्यवाणी सच हो रही है ? अगर आपने माया के कैलेंडर के बारे में पढ़ा या सुना होगा तो आपको पता होगा कि इसने भविष्यवाणी की थी कि 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी. हालांकि उस समय तो ऐसा हुआ नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अब इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि जिसने यह भविष्यवाणी की थी, उसे असर में डिस्लेक्सिया था और उसने 2021 की जगह 2012 लिख दिया था. अब लोग इस पर फनी मीम्स बना कर ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.
माया सभ्यता 300 से लेकर 900 ई के बीच मैक्सिको, पश्चिमी होंडूरास और अल सल्वाडोर के बीच चली आ रही पुरानी सभ्यता है. इस सभ्यता के अनुसार चले आ रहे कैलेंडर में 21 दिसंबर 2012 के आगे किसी तारीख का कोई जिक्र नहीं है, जिसकी वजह से माना जा रहा था कि इस दिन पूरी दुनिया समाप्त हो जाएगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और हम अभी भी ज़िंदा हैं, लेकिन ट्विटर पर लोग फनी मीम्स शेयर कर कह रहे हैं कि 2021 में दुनिया खत्म हो जाएगी.
देखें फनी मीम...
Maybe that Mayan guy was dyslexic and he meant 2021 not 2012...
— Yasmine Mohammed ياسمين محمد 🦋 (@YasMohammedxx) March 22, 2020
2021 की जगह 2012 की हो गई थी भविष्यवाणी...
I think the Mayan who said 2012 was dyslexic and meant 2021 whole time 🤦🏻♀️😂😂
— B. (@r_crashh0627) March 28, 2020
देखें एक और ट्वीट...
Apocalypse: 2021
The dyslexic Mayan who wrote 2012: pic.twitter.com/toi9eMI88P
— Melissa Toleli (@melissatoleli) March 26, 2020
क्या सच में 2021 में खत्म हो जाएगी दुनिया...
I think the Mayan guy was just dyslexic and the world is ending in 2021 and we’re experiencing it
— jess m (@jessica__mac) March 26, 2020
शेयर हो रहे फनी मीम्स...
*the world ending in 2021*
the dyslexic mayan who made the calendar: pic.twitter.com/rOT9ynjHvo
— schrödie's hooman hate account (@schrodie_twts) March 29, 2020
आपको बता दें कि ऐसे तनाव भरे माहौल में लोग थोड़ा हंसी-मजाक कर अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि दुनिया 2021 में खत्म हो जाएगी. हम भले ही अभी खराब परिस्थिति से गुज़र रहे हैं, लेकिन यह समय भी जल्दी बीत जाएगा. बस लोगों को अपने-अपने घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों को मानने की ज़रूरत है. सफाई पर विशेष ध्यान दें और अपने हाथ थोड़े-थोड़े समय पर धोते रहें.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रभाव की बात करें तो इसके अभी तक 723,304 कंपर्म केस हैं, जिसमें 33,993 लोगों की मौत हो गई है और 151,801 ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में इसके अभी तक 1024 कंफर्म केस हैं, जिसमें 96 लोग ठीक हो गए हैं औ 30 जानें जा चुकी हैं.