Ajay Devgn On Sardaarji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म विवाद पर बोले अजय देवगन – ‘दूसरे के नजरिये को भी समझने की ज़रूरत, बातचीत होनी चाहिए’ (Watch Video)
Ajay Devgn, Diljit Dosanjh (Photo Credits: Instagram)

Ajay Devgn On Sardaarji 3 Controversy: Son of Sardaar 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे अजय देवगन ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardaarji 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अजय देवगन ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर दो अलग-अलग नजरिये हो सकते हैं और इन्हें बातचीत से सुलझाना ही सबसे सही तरीका है. अजय देवगन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये ट्रोलिंग कहां से आ रही है और क्या सही है, क्या गलत. मैं उस पोजीशन में नहीं हूं कि इस पर कमेंट करूं. उसकी अपनी प्रॉब्लम होगी. जो लोग बोल रहे हैं, उनका भी अपना नजरिया है. जब दो अलग-अलग पॉइंट ऑफ व्यू होते हैं, तो वो बैठकर सॉल्व किए जा सकते हैं. आप अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं, ऐसा नहीं चलता.”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं किसी को ब्लेम नहीं करूंगा. मैं ये भी नहीं कहूंगा कि इसमें से कोई सही है या कोई गलत. मुझे लगता है कि दोनों के बीच बातचीत होनी चाहिए.” गौरतलब है कि हाल ही में भारत में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया गया था, जिसके बीच दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर स्टारर Sardaarji 3 को भारत में रिलीज नहीं किया गया. हालांकि, फिल्म 27 जून को भारत के बाहर रिलीज हुई.

दिलजीत दोसांझ की फिल्म विवाद पर अजय देवगन:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Son of Sardaar 2 की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि Sardaarji 3 को लेकर आगे क्या रुख अपनाया जाता है और क्या वाकई दोनों पक्षों के बीच बातचीत से कोई हल निकलता है या नहीं.