Maharashtra Bar Bandh News: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को बंद रहेंगे 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का बड़ा विरोध
(Photo Credits Pixabay)

Maharashtra Bar Bandh on 14 July: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को शराब पीने वालों को झटका लगने वाला है, क्योंकि राज्यभर के 20,000 से ज्यादा बार और परमिट रूम पूरी तरह से बंद रहेंगे. यह बंद किसी त्योहार या सरकारी आदेश की वजह से नहीं, बल्कि सरकार की टैक्स नीति के खिलाफ विरोध के चलते किया जा रहा है. होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की संस्था AHAR (इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन) ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में शराब पर वैट को 10% तक बढ़ा दिया है. लाइसेंस फीस में 15% का इजाफा किया है और एक्साइज ड्यूटी में भी लगभग 60% तक की भारी बढ़ोतरी कर दी है.

ये भी पढें: विधायिका को विश्वास में लिये बिना शराब की दुकानों का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा: अजित पवार

'इंडस्ट्री बर्बादी की कगार पर'

AHAR ने साफ शब्दों में कहा कि यह सब "तानाशाही टैक्स नीति" की तरह है, जिससे पूरी इंडस्ट्री बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. संगठन का दावा है कि इस क्षेत्र में लगभग 20 लाख लोगों को सीधी और अप्रत्यक्ष नौकरियां मिलती हैं, और ये इंडस्ट्री राज्य के राजस्व और पर्यटन में अहम योगदान देती है.

AHAR का कहना है कि इस टैक्स बोझ से छोटे और मध्यम दर्जे के बार मालिक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. न सिर्फ रोजगार पर खतरा है, बल्कि इससे शराब की अवैध तस्करी और काला बाजार भी बढ़ सकता है.

कई बड़े संगठनों ने भी समर्थन दिया

मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, कोकण और बाकी शहरों से जुड़े बार और परमिट रूम के मालिकों ने इस बंद में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है.

इस बंद को NRAI (नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया (HRAWI) समेत कई बड़े संगठनों ने भी समर्थन दिया है. अब देखना ये होगा कि क्या सरकार इंडस्ट्री की इस एकजुटता के बाद कदम पीछे खींचती है या नहीं.