Aligarh: सफाई कर्मियों ने नगर निगम के अधिकारी के साथ की अभद्रता, जमकर लगाएं थप्पड़, अलीगढ़ का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@nedricknews)

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के सासनी गेट पर उस समय हंगामा मच गया, जब वेतन कटौती के विरोध में सफाई कर्मचारी सड़क पर उतरे और इस दौरान उन्होंने नगर स्वास्थ अधिकारी के साथ मारपीट की.नाराजगी इतनी थी कि उन्होंने नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.हालात को काबू में लाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार खुद प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना तेज था कि बात बिगड़ते देर नहीं लगी.कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें झाड़ू और थप्पड़ों से पीटा.जब मामला और बिगड़ गया, तो अधिकारी को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.

इस दौरान वे गिर भी पड़े, लेकिन किसी तरह भीड़ से बचकर वहां से निकलने में सफल रहे. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, हॉस्पिटल में घुसा बारिश का पानी, मरीज और लोग हुए परेशान, प्रशासन की खुली पोल

अधिकारी पर सफाई कर्मचारियों ने किया हमला

तत्काल प्रभाव से बर्खास्ती और मुकदमा

इस घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने सख्त कदम उठाए. एक सुपरवाइजर समेत चार कर्मचारियों को तत्काल सेवा से हटा दिया गया,इसके अलावा, चार लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

नगर आयुक्त का सख्त संदेश

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.