Bilaspur: सिविल इंजिनियर की परीक्षा में हाई टेक नकल, महिला परीक्षार्थी माइक्रो कैमरा और वॉकी टॉकी के साथ पकड़ाई, बिलासपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@news36live)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में परीक्षा के दौरान सेंटर के बाहर से एक युवती अंदर के परीक्षार्थी पर मदद कर रही थी. परीक्षा पीडब्ल्युडी के सब इंजिनियर के लिए थी. यहांपर फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर चीटिंग करवाई जा रही थी. बाहर ऑटो में एक युवती बैठकर अंदर बैठे परीक्षार्थी को वॉकी टॉकी की मदद से प्रश्नों के उत्तर बता रही थी.युवती परीक्षार्थी कॉलर में माइक्रो कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर परीक्षा केंद्र में पहुंची थी. उसका मकसद था प्रश्न पत्र की तस्वीर बाहर भेजना और फिर बाहर बैठे व्यक्ति से उत्तर लेना.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @news36live नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cheating in Dindori College: मध्य प्रदेश की शिक्षा का बेहाल! डिंडोरी के कॉलेज में टेबल पर किताबें और मोबाइल से छात्र कर रहे है नकल, वीडियो आया सामने (Watch Video)

बिलासपुर में परीक्षा के दौरान हाई टेक नकल

'मुन्ना बहन' के इस कारनामे को एनएसयूआई ने रोका

परीक्षा केंद्र के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां नोट कीं. उन्हें शक हुआ कि परीक्षा में तकनीकी माध्यम से गड़बड़ी हो रही है. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और फिर शुरू हुई पर्दाफाश की प्रक्रिया.

कैमरा, डिवाइस और ऑटो में ऑपरेटर

जांच में पता चला कि महिला परीक्षार्थी के कपड़ों में छुपा हुआ कैमरा प्रश्न पत्र की रिकॉर्डिंग कर बाहर भेज रहा था.वहीं, एक ऑटो में बैठी उसे ब्लूटूथ के जरिए उत्तर पढ़कर सुना रही थी. यह एक पूरी तरह योजनाबद्ध नकल रैकेट था.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला परीक्षार्थी को पकड़कर पूछताछ शुरू की.उसके पास से मिले कैमरा, वॉकी-टॉकी और अन्य डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल था.