Cheating in Dindori College: मध्य प्रदेश की शिक्षा का बेहाल! डिंडोरी के कॉलेज में टेबल पर किताबें और मोबाइल से छात्र कर रहे है नकल, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@NDTVMPCG)

डिंडोरी, मध्य प्रदेश: सरकार नकल मुक्त परीक्षा के कितने भी दावे करें, लेकिन कई राज्यों से ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखकर लगता है कि सरकार के दावें खोखले ही है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश से सामने आया है.मध्य प्रदेश के डिंडोरी ज़िले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें परीक्षा केंद्र के भीतर छात्र मोबाइल और किताबों का खुलेआम इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राज्य की परीक्षा निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि छात्र क्लासरूम में बैठकर खुलेआम किताबें खोलकर और मोबाइल से नकल कर रहे है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग की पोल खुल गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NDTVMPCG नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Caught On Cam: नर्सिंग के छात्र ग्वालियर में सड़क किनारे ‘ढाबे’ पर प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए कैमरे में कैद, देखें वीडियो

परीक्षा में चल रही है खुलेआम नकल

यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र बना नकल का अड्डा

यह घटना एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है जिसे महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था.यहां 117 से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित थे.वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई छात्र किताबें और मोबाइल फोन टेबल  पर रखकर उत्तर लिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है, जैसे किसी ने इन्हें नक़ल करने की छुट दी हो.

प्रिंसिपल ने झाड़ा पल्ला

NDTV के मुताबिक़ जब स्कूल के प्राचार्य सतीश धुर्वे से इस नकल के मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने खुद को जिम्मेदारी से अलग बताया. हालांकि, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है और कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस वीडियो की पुष्टि लेटेस्टली हिंदी नहीं करता है.