Mumbai Shocker: बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर गए शख्स को अचानक लगी टॉयलेट, शौच के लिए बैठने की कोशिश में बिगड़ा बैलेंस; 18वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत
(Photo Credits AI)

Mumbai Man Falls from 18th Floor: मुंबई के वडाला इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 52 साल के एक शख्स की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर शौच कर रहे थे और बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर पड़े. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मातोश्री सदन नामक 18 मंजिला इमारत की है, जो वडाला के आरएके मार्ग थाना क्षेत्र में आती है. मृतक इसी बिल्डिंग में रहते थे और बीते कुछ दिनों से डायरिया (दस्त) से परेशान थे. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रविवार को वह किसी काम से बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर गए थे. इसी दौरान उन्हें अचानक पेट खराब होने के चलते टॉयलेट जाना पड़ा.

टॉप फ्लोर पर बने लिफ्ट शाफ्ट के पास उन्होंने शौच के लिए बैठने की कोशिश की, लेकिन बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर में स्थित गड्ढे में जा गिरे.

ये भी पढें: Mumbai Shocker: मुंबई के जोगेश्वरी में रात के अंधेरे में कुत्ते के साथ व्यक्ति ने अपनी हवस मिटाने की कोशिश की, कैमरे में कैद; देखें VIDEO

लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद शख्स को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज की आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट

आरएके मार्ग पुलिस ने इस हादसे को लेकर आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर ऐसी स्थिति क्यों बनी कि किसी को खुले में शौच करनी पड़ी.

स्वास्थ्य और साफ-सफाई से जुड़ा सवाल

यह घटना न सिर्फ एक दर्दनाक हादसा है, बल्कि शहरी इलाकों में भी साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर सवाल उठाती है. अगर समय रहते पीड़ित को मेडिकल हेल्प मिलती या उचित सुविधा होती, तो शायद यह जान बच सकती थी.

स्थानीय लोगों में अफसोस

इस हादसे के बाद इमारत में रहने वाले अन्य लोग भी स्तब्ध हैं और प्रशासन से ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.