Kal Ka Mausam, 14 July 2025: मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट; जानें दिल्ली, यूपी और बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम

कल का मौसम, 14 जुलाई 2025: देशभर में मॉनसून अब अपना रंग दिखा रहा है और 14 जुलाई को भी कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में दो लो प्रेशर सिस्टम बनने के आसार हैं. एक उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आस-पास और दूसरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में, जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से सटा हुआ है. 14 जुलाई को पश्चिम मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश (21 सेमी से ज्यादा) की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान में 14-15 जुलाई और पश्चिमी राजस्थान में 14 और 15 जुलाई को मूसलाधार बारिश हो सकती है.

ये भी पढें: मौसम विभाग ने दिल्ली में जताई बारिश की संभावना

उत्तर भारत में भी बरसात की हलचल

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग दिनों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. खासकर उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी और मध्य भारत में भी पानी-पानी

ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी अगले 2–3 दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, गंगा के मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश के आसार हैं.

गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बारिश

13 और 14 जुलाई को गुजरात क्षेत्र, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश के संकेत भी मिले हैं.

दक्षिण भारत में बारिश के साथ गर्मी भी

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, लेकिन तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में 13 और 14 जुलाई को गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है.

उत्तर-पूर्व भारत में भी जारी रहेगा बरसात का सिलसिला

असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 13 से 19 जुलाई के बीच लगातार बारिश की संभावना है. मेघालय में 15 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

लोगों से अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें और निचले इलाकों में रहने वाले सतर्क रहें. किसानों और यात्रियों को भी बारिश के हालात को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाने की सलाह दी गई है.