'बिग बॉस 18' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस कशिश कपूर (Actress Kashish Kapoor) के घर पर चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. मुंबई के अंधेरी में स्थित उनके घर से 4.5 लाख रुपये कैश चोरी हो गए हैं. कशिश ने इस मामले में अपने घरेलू सहायक (नौकर) सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है, जो इस घटना के बाद से ही फरार है.
क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस कशिश कपूर ने अपनी अलमारी में 7 लाख रुपये कैश रखे थे. यह पैसे उन्हें अपनी माँ को अपने होमटाउन भेजने थे. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्होंने पैसे निकालने के लिए अलमारी खोली, तो उनके होश उड़ गए. अलमारी से आधे से ज्यादा पैसे गायब थे और वहां सिर्फ 2.5 लाख रुपये ही बचे थे.
नौकर पर है शक की सुई
इस घटना के बाद से ही कशिश का घरेलू सहायक सचिन गायब है, जिसके कारण शक की सुई उसी पर जा रही है. कशिश ने तुरंत अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सचिन की तलाश में जुट गई है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सचिन ने पैसे चुराने के तुरंत बाद घर से भागने का प्लान बना रखा था.
इस घटना पर कशिश कपूर ने दुख जताते हुए कहा, "मैं इस घटना से बहुत आहत हूँ. मैंने उस इंसान पर भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरे भरोसे और भावनाओं दोनों को ठेस पहुंचाई है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस उसे जल्द से जल्द पकड़ लेगी और मुझे न्याय मिलेगा."













QuickLY