Indonesia Viral Bachcha Dance: इंडोनेशिया का एक 11 साल का बच्चा आज दुनिया भर में छाया हुआ है. नाम है रायन अर्खान धीखा (Ryan Arkan Dhika), जिसे अब लोग प्यार से "Aura Farmer" कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया है, जिसमें वो पारंपरिक नाव की नोक पर खड़े होकर अनोखे डांस स्टेप्स कर रहा है. ये वीडियो इंडोनेशिया के पारंपरिक बोट रेस इवेंट "Pacu Jalur" के दौरान का है, जिसमें रायन नाव के आगे खड़े होकर डांस कर रहा था. उसकी एनर्जी और स्टाइल ने सिर्फ नाव चालकों को ही जोश नहीं दिलाया, बल्कि पूरी दुनिया को उसका फैन बना दिया.
11 साल का 'ऑरा फार्मर' बच्चा बना इंटरनेट सेंसेशन
He be going crazy 😭🔥 pic.twitter.com/3sh39PCW0M
— StroudSzn 7️⃣ (@StroudFor7ven) July 13, 2025
'ऑरा फार्मिंग' क्या है?
ऑरा फार्मिंग एक इंटरनेट ट्रेंड बन गया है, जिसमें कोई भी अपने स्टाइल, स्वैग और कॉन्फिडेंस से लोगों का ध्यान खींचता है. रायन ने बिना किसी खास एक्सप्रेशन के, सिर्फ अपने हाथों और चाल-ढाल से ऐसा असर डाला कि अब लोग उसे "The Reaper" कहने लगे हैं — यानी ऐसा बच्चा जो कभी हारता नहीं.
सेलिब्रिटीज भी हुए दीवाने
रायन के डांस स्टेप्स को अमेरिका के NFL स्टार Travis Kelce, F1 रेसर Alex Albon और फ्रांस के फुटबॉल क्लब PSG (Paris Saint-Germain) ने भी कॉपी किया है. यानी अब एक छोटे से गांव के बच्चे के स्टेप्स को दुनिया के सबसे बड़े एथलीट्स फॉलो कर रहे हैं.
परंपरा को ग्लोबल बना दिया
Pacu Jalur बोट रेस इंडोनेशिया के Minangkabau संस्कृति का अहम हिस्सा है, जो सैकड़ों साल पुरानी परंपरा है. इस इवेंट में रायन ने Togak Luan की भूमिका निभाई — यानी नाव के अगली सिरे पर खड़ा वो डांसर जो नाविकों को प्रेरित करता है.
रायन ने पारंपरिक ड्रेस Teluk Belanga और Malay Riau हेडक्लॉथ** पहना था. जब उनसे पूछा गया कि ये डांस कैसे बनाया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "बस अपने आप हो गया, कोई प्लान नहीं था."
इंडोनेशिया सरकार ने बनाया टूरिज्म एंबेसडर
रायन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि इंडोनेशिया सरकार ने उसे Riau प्रांत का पर्यटन एंबेसडर घोषित कर दिया है.अब इस बच्चे की वजह से दुनियाभर के लोग इंडोनेशिया की सांस्कृतिक विरासत में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
रायन इंडोनेशिया के Kuantan Singingi जिले के एक छोटे से गांव से आता है, और अब उसने अपनी कला से न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है.













QuickLY