क्या कीटाणुनाशक इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है? क्या मक्खियों से फैल सकता है COVID-19? WHO ने ट्वीट में कई अफवाहों पर लगाया विराम
कोरोना से जंग (Photo Credit- Pixabay)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं हो पाई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इन जानलेवा वायरस का इलाज ढूंढने में जुटे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के गर्म और नम वातावरण में जीवित रहने की संभावना कम रहती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कोरोन वायरस (COVID-19) को नष्ट करने के लिए ब्लीच और आइसोप्रोपिल अल्कोहल जैसे क्लीन्जर को इंजेक्ट करने का सुझाव दिया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हालांकि, ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है और लोगों को ब्लीच और आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इंजेक्शन लगाने या सेवन करने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है.

ट्वीट की एक सीरीज में, WHO ने कोरोनो वायरस को लेकर फैले कुछ मिथकों को खारिज किया. WHO ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए ट्वीट किया, "ब्लीच या किसी अन्य कीटाणुनाशक को आपके शरीर में छिड़कने से आपको COVID -19 से सुरक्षा नहीं मिलेगी बल्कि यह और घातक हो सकता है." WHO ने चेतावनी देते हुए कहा, किसी भी परिस्थिति में स्प्रे या ब्लीच या किसी अन्य कीटाणुनाशक को अपने शरीर पर नहीं डालें. यह भी पढ़ें- Fact Check: एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई की Wibs ब्रेड फैक्ट्री हुई सील? जानें इस वायरल खबर का सच.

WHO ने किया अफवाहों का खंडन-

एक और अफवाह जो इस समय बड़ी तेजी से फैल रही है कि मक्खियों के कारण कोरोना वायरस फैल सकता है. WHO ने इस दावे का खंडन किया और कहा, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस मक्खियों द्वारा फैल सकता है. कोरोना वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति से दूसरे मनुष्य में फैलता है. जब संक्रमित व्यक्ति खांसता है छींकता है, हाथ मिलाता है या अन्य तरह से किसी अन्य व्यक्ति को संपर्क में आता है तब यह खतरनाक वायरस दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर देता है.

क्या मक्खियों से फैलता है कोरोना वायरस-

"खुद को सूरज के संपर्क में या 25C डिग्री से अधिक तापमान में रहने से कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से नहीं रोकता है," डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट करते हुए कहा, "आप COVID-19 से किसी भी मौसम में संक्रमित हो सकते हैं, चाहे कितनी भी धूप या गर्मी का मौसम क्यों न हो. गर्म मौसम वाले देशों में भी कोरोना के मामले सामने आएं हैं."

अधिक तापमान आपको कोरोना संक्रमण से बचा सकता है?

देश में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ी हुई कई अफवाहें भी खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप सही जानकारी को ही अपनाएं और गलत जानकारी के झांसे में न आएं. इससे आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है.

पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल होने वाली हर चीज पर विश्वास न करें. कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट के लिए  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - mohfw.gov.in , LatestLY.com या hindi.latestly.com पर जाएं.