कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं हो पाई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इन जानलेवा वायरस का इलाज ढूंढने में जुटे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के गर्म और नम वातावरण में जीवित रहने की संभावना कम रहती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कोरोन वायरस (COVID-19) को नष्ट करने के लिए ब्लीच और आइसोप्रोपिल अल्कोहल जैसे क्लीन्जर को इंजेक्ट करने का सुझाव दिया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हालांकि, ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है और लोगों को ब्लीच और आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इंजेक्शन लगाने या सेवन करने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है.
ट्वीट की एक सीरीज में, WHO ने कोरोनो वायरस को लेकर फैले कुछ मिथकों को खारिज किया. WHO ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए ट्वीट किया, "ब्लीच या किसी अन्य कीटाणुनाशक को आपके शरीर में छिड़कने से आपको COVID -19 से सुरक्षा नहीं मिलेगी बल्कि यह और घातक हो सकता है." WHO ने चेतावनी देते हुए कहा, किसी भी परिस्थिति में स्प्रे या ब्लीच या किसी अन्य कीटाणुनाशक को अपने शरीर पर नहीं डालें. यह भी पढ़ें- Fact Check: एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई की Wibs ब्रेड फैक्ट्री हुई सील? जानें इस वायरल खबर का सच.
WHO ने किया अफवाहों का खंडन-
FACT:
Spraying or introducing bleach or another disinfectant into your body WILL NOT protect you against #COVID19 and can be dangerous.
More: https://t.co/94zZioMvuA…#coronavirus#KnowTheFacts pic.twitter.com/0MreHgDvNe
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 29, 2020
एक और अफवाह जो इस समय बड़ी तेजी से फैल रही है कि मक्खियों के कारण कोरोना वायरस फैल सकता है. WHO ने इस दावे का खंडन किया और कहा, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस मक्खियों द्वारा फैल सकता है. कोरोना वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति से दूसरे मनुष्य में फैलता है. जब संक्रमित व्यक्ति खांसता है छींकता है, हाथ मिलाता है या अन्य तरह से किसी अन्य व्यक्ति को संपर्क में आता है तब यह खतरनाक वायरस दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर देता है.
क्या मक्खियों से फैलता है कोरोना वायरस-
FACT: #COVID19 IS NOT transmitted through houseflies
More: https://t.co/TdKoGmWrIr#coronavirus #KnowTheFacts pic.twitter.com/Hjr7qXL5WK
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 29, 2020
"खुद को सूरज के संपर्क में या 25C डिग्री से अधिक तापमान में रहने से कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से नहीं रोकता है," डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट करते हुए कहा, "आप COVID-19 से किसी भी मौसम में संक्रमित हो सकते हैं, चाहे कितनी भी धूप या गर्मी का मौसम क्यों न हो. गर्म मौसम वाले देशों में भी कोरोना के मामले सामने आएं हैं."
अधिक तापमान आपको कोरोना संक्रमण से बचा सकता है?
FACT:
Exposing yourself to the sun or to temperature higher than 25C degrees DOES NOT prevent nor cure #COVID19
More: https://t.co/TdKoGmWrIr#coronavirus #KnowTheFacts pic.twitter.com/LzHmS3Kmgr
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 29, 2020
देश में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़ी हुई कई अफवाहें भी खूब वायरल हो रही हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप सही जानकारी को ही अपनाएं और गलत जानकारी के झांसे में न आएं. इससे आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है.
पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल होने वाली हर चीज पर विश्वास न करें. कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - mohfw.gov.in , LatestLY.com या hindi.latestly.com पर जाएं.