Cheetah Attacks Dog Viral Video: जंगल में रहने वाले कई शिकारी जानवर भोजन की तलाश में अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जहां न सिर्फ वो अपनी दहशत फैलाते हैं, बल्कि पालतू जानवरों और इंसानों पर भी हमला कर देते हैं. देश के कई हिस्सों से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चीता (Cheetah) दबे पांव गार्डन में खेल रहे कुत्ते (Dog) के पास पहुंचता है और उस पर जानलेवा अटैक कर देता है. मस्ती में खेल रहे कुत्ते को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि अगले ही पल उस पर हमला होने वाला है. इस हमले के दौरान चीता की ताकत और उसकी स्फूर्ति को देख लोग दंग रह गए.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘wildanimalearth98’ नाम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग दहशत में आ गए. इसके साथ ही लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो काफी डरावना लगा तो कुछ लोगों ने इसे नेचुरल वाइल्डलाइफ बताया है. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने जंगल से बाहर आते जानवरों को लेकर चिंता जाहिर की है. यह भी पढ़ें: Leopard Spotted in Pune: जुन्नार-नारायणगांव रोड पर तेंदुए को टहलते देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत (देखें वीडियो)
गार्डन में खेल रहे कुत्ते पर चीता ने किया हमला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता मस्ती में गार्डन में खेल रहा है, लेकिन तभी एक चीता दबे पांव उसके पास पहुंचता है और झपट्टा मारते हुए उस पर जानलेवा हमला कर देता है. हमला करने वाले चीता की स्फूर्ति और गजब की ताकत को देख हर कोई हैरान रह गया. हमला करते ही चीता कुत्ते की गर्दन को दबोच लेता है, लेकिन कुत्ता भी हार नहीं मानता है और पूरी ताकत से उसका सामना करता है. आखिरकार चीता वहां से खाली हाथ भागने पर मजबूर हो जाता है.











QuickLY