Viral Video: बाघों के झुंड में जब अकेला घिर गया जंगल का राजा शेर, अगले ही पल जो हुआ... देखकर हो जाएंगे हैरान
बाघों के झुंड में फंसा शेर (Photo Credits:YouTube)

Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animal) से जुड़े दिलचस्प और रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शेर और बाघ जैसे जानवरों को खूंखार शिकारी माना जाता है, जिससे पूरा जंगल थर्र-थर्र कांपता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर शेर और बाघ का सामना हो जाए तो फिर दोनों में से किसकी जीत होगी? जाहिर सी बात है कि दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़ेंगे, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा शेर (Lion) अकेले ही बाघों (Tigers) के झुंड के बीच फंस जाता है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को @Motiva-info नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- पिंजरे में पांच बाघ थे, लेकिन अकेला शेर भी डटकर खड़ा रहा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- शेर अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है और वह कभी किसी लड़ाई से पीछे नहीं हटता. यह भी पढ़ें: Viral Video: शावकों के साथ जंगल में सैर करती दिखी शेरनी, गिर नेशनल पार्क से मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

बाघों के झुंड में घिरा अकेला शेर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर अकेले ही बाघों के झुंड में फंस गया है. शेर को अकेला देखकर बाघों का झुंड घेरकर उसपर झपटने लगता है, जिससे देखने पर ऐसा लगता है कि अब शेर का शिकार हो ही जाएगा, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि बाघ शेर को सूंघते हैं और अचानक उससे दूर जाने लगते हैं. इस नजारे को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाघ शेर को छोड़कर दूसरी तरफ चले गए.