
Viral Video: वाइल्ड लाइफ सफारी (Wildlife Safari) के जरिए लोग अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) को करीब से देख पाते हैं और उन्हें अपने कैमरे में कैद करते हैं. वैसे तो जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों के करीब जाने का मतलब खुद की जान को जोखिम में डालना होता है, बावजूद इसके कई लोग जानवरों को करीब से देखने के लिए खुद को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं. वहीं गुजरात (Gujarat) के गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) के आसपास रहने वाले लोगों का सामना अक्सर शेरों से हो ही जाता है. इस बीच एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी (Lioness) अपने चंचल और शरारती शावकों (Lion Cubs) के साथ जंगल में सैर करती दिख रही है. गिर नेशनल पार्क से वायरल हो रहे इस नजारे को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
इस मनमोहक वीडियो को @parishjoshi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेतहाशा खुशी को उजागर करें! इस मनमोहक शेरनी और उसके चंचल शावकों को गिर नेशनल पार्क में गतिविधि करते हुए देखें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा है- कितना प्यारा पल है, सबका आनंद लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- खूबसूरत क्लिप मनमोहक शावक और उनकी मनमोहक हरकतें आंखों की सुकून देती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दुर्लभ सफेद शेर के बच्चे को साथ ले जाती दिखी शेरनी, खूबसूरती और क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
शावकों के साथ जंगल में सैर करती दिखी शेरनी
Unleashing the wild joy! Watch this adorable #lioness & her playful #Cubs in action at #GirNationalPark#IndiAves#ThePhotoHour@naturebeautyh#BBCWildlifePOTD@anuradhamathur @NGTIndia @pargaien @vsco @sg_ifs @dcfsasangir @Canon_India @passivelyactive @SafayaAnil @LIONLOVERS5 pic.twitter.com/szgCC5vtYP
— Parish Joshi (@parishjoshi) February 20, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी अपने बच्चों के साथ जंगल में सैर कर रही है. इस दौरान उसके बच्चे शरारत और अटखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीन बच्चों में से एक बच्चा अपनी मां के साथ मस्ती करता है और उसके साथ सैर का आनंद लेता है. बच्चों के साथ शेरनी के इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.