
Panchkula Road Accident: हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बाईपास पर रविवार सुबह-सुबह भीषण सड़क तेज रफ़्हातार से जा रही एक कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर भीषण होने की वजह से कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पंचकूला में भीषण सड़क हादसा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5 बजे की है. पंचकूला के पिंजौर स्थित सोलन-शिमला बाईपास पर परमाणु की ओर से आ रही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे गंभीर रूप से घायल चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह भी बताया कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हो सकता है. फिलहाल जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कर के पचखडे उड़ गया है. यह भी पढ़े: Nashik Road Accident Video: महाराष्ट्र के नासिक में तेज रफ्तार कंटेनर का कहर, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 21 लोग जख्मी2025/02/22
पंचकूला में भीषण सड़क हादसा
मृतकों के नाम
हादसे के बाद पुलिस ने जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अध्यन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई हैं. सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. उनके परिजन मौत की खबर मिलते ही शव को लेने के लिए रोते बिलखते अस्पताल के लिए निकले.