
Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवड इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कंटेनर के अनियंत्रित होने के कारण उसने कई गाड़ियों को टक्कर मारी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है.
नासिक में भीषण सड़क हादसा
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात प्रभावित हुआ. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, क्योंकि गाड़ियों की टक्कर की वजह से सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था. यह भी पढ़े: Gujarat Road Accident: कच्छ में बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौके पर मौत, 20 अन्य घायल
नासिक हादसे में 21 जख्मी
Horrific accident in Chandwad, Nashik District of maharastra, 5 vehicles collided with each other, one dead, 21 passengers injured#nashik #maharastra #NashikNews #RoadAccident #Accident pic.twitter.com/a84SW0ny4q
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) February 22, 2025
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हादसे के बाद पुलिस ने से मौके से कंटेनर को बरामद कर मामले के जांच पड़ताल में जूट गई हैं. फिलहाल मौके से कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जूट गई है.
नासिक में 17 फरवरी को भी था सड़क हादसा
वहीं इससे पहले नासिक में 17 फरवरी को कुछ इस तरह से एक हादसा हुआ था. एक ट्रक के एक क्रेन को टक्कर मार दी. जिस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मरने वालों में मनमाड निवासी चार्ल्स इंद्री फ्रांसिस (15) और अजय बालू पवार (22) की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक और क्रेन के चालकों के साथ-साथ दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे