
Monsoon Update: भारत में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय तक ठहराव के बाद अब मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और देश के मध्य हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जारी लू की स्थिति में काफी सुधार आएगा. लगभग दो हफ्तों तक ठहरे रहने के बाद अब मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अनुकूल मौसम प्रणाली के विकसित होने के चलते मानसून अब मध्य भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
इन राज्यों में पहुंचा मानसून
सोमवार को मानसून ने पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है और अब यह गुजरात व मध्य प्रदेश में भी प्रवेश कर चुका है. यह खबर किसानों और आम लोगों के लिए बेहद राहतदायक है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
लू से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के दूसरे अधिकारी ने बताया कि अब अगले 10 दिनों तक पश्चिमी तट, मध्य भारत और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और लू की स्थिति से राहत मिलेगी.
जून के पहले हिस्से में 31% कम बारिश
अब तक देश में जून के पहले पखवाड़े में औसत से 31% कम बारिश हुई है, लेकिन जून के दूसरे भाग में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यदि ऐसा होता है तो फसलों की बुवाई समय पर शुरू हो सकेगी.