मुंबई: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि विब्स ब्रेड फैक्ट्री (Wibs Bread Factory) के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पाजिटिव पाए जाने के बाद इस ब्रेड फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. इस मैसेज को वॉट्सऐप (WhatsApp) और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. इस मैसेज के वायरल (Viral Message) होने से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत और बढ़ गई है. इस मैसेज में किए जा रहे दावे की पुष्टि करने के लिए लोगों ने मुंबई पुलिस और बीएमसी से अपील भी की है. सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि विब्स ब्रेड (Wibs Bread) खाने से बचें.
हालांकि इस खबर के फैक्ट चेक (Fact Check) में हमने यह पाया है कि विब्स फैक्ट्री को सील किए जाने के दावे वाली खबरें फर्जी हैं, क्योंकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि किसी कर्मी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है या नहीं. लेटेस्टली ने बिब्स ब्रेड फैक्ट्री से संपर्क किया और कारखाने के एक कर्मचारी मे पुष्टि की है कि फैक्ट्री चल रही है और ब्रेड की आपूर्ति व वितरण का काम हमेशा की तरह सुचारू रूप से चल रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: आइसक्रीम और ठंडी चीजे खाने से कोरोना वायरस फैलता है? जानिए हकीकत
देखें फेक वॉट्सऐप मैसेज
फेक वॉटसऐप मैसज ने बढ़ाई टेंशन
एक अन्य ट्विटर यूजर ने बताया कि लोग विब्स फैक्ट्री के बंद होने से जुड़ी पुरानी खबरों का लिंक शेयर कर रहे हैं और इस तरह के मैसेज शेयर करके वो लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. दरअसल, साल 2019 में पारिवारिक विवाद के चलते कंपनी द्वारा बेचे जा रहे हनीबेल केक, टूटी फ्रूटी ब्रेड और पाव का कारोबार ठप हो गया था. यह भी पढ़ें: क्या रूह अफ़ज़ा बनाने वाली कपनी हमदर्द बस मुसलमान और तबलीगी जमात वालो को ही देती है नौकरी? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई
यह वायरल खबर है फेक
I am getting messages on whatsapp that a worker in wibs bread factory has tested positive for covid
Is it true??
I have consumed bread 2 days back
I am worried
Plz reply
Is it dangerous???
— Kewal Vashi (@vashi_kewal) April 29, 2020
मुंबई स्थित विब्स यानी वेस्टर्न इंडिया बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना साल 1973 में हुई थी, जिसका संचालन ईरानी परिवार द्वारा साझेदारी मॉड्यूल के तहत किया जा रहा है. यह महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय ब्रेड में से एक है. बताया जाता है कि बड़े भाई होशंग ईरानी की मौत के बाद खोदादाद ईरानी ने साल 2019 में अपने भाई व पार्टनर शहरयार ईरानी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसके चलते यह फैक्ट्री कुछ समय के लिए बंद हो गई थी. अब कोरोना वायरस महामारी के बीच लेटेस्ट वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद विब्स ब्रेड फैक्ट्री को सिल कर दिया गया है, जो कि बिल्कुल फेक खबर है.
Fact check
एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद विब्स ब्रेड फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
हमने विब्स ब्रेड फैक्ट्री से संपर्क किया, जहां एक कर्मचारी ने पुष्टि की है कि कारखाने का काम हमेशा की तरह चल रहा है. इसे सील नहीं किया गया है.