OMG! मॉल में हवा में उड़ता नजर आया ऊंट, नजारा देखकर लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन (Watch Viral Video)
हवा में उड़ता हुआ ऊंट (Photo Credits: Instagram)

Flying Camel Viral Video: ऊंट (Camel) को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, क्योंकि यह रेगिस्तान में परिवहन का एकमात्र साधन है. ऊंट के शरीर की संरचना कुछ ऐसी है कि वो गर्मी और ठंड दोनों ही आसानी से सहन कर सकता है. गद्देदार पैरों की वजह से ऊंट को रेत में चलने में आसानी होती है और वो कई दिनों तक बिना जल के रह सकता है. आपने रेगिस्तान में ऊंट को चलते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऊंट को हवा में उड़ते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ऊंट उड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. दुबई (Dubai) के मॉल (Mall) से हैरान करने वाला यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को globe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह तो हर कोई जानता है कि हकीकत में उड़ने वाले ऊंट नहीं होते हैं, लेकिन हाई टेक्नोलॉजी यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. ऐसे में दुबई के मॉल्स और अन्य स्थानों पर फ्लाइंग कैमल्स यानी उड़ने वाले ऊंट का शो अक्सर मार्केटिंग इवेंट्स या टेक प्रदर्शनों के लिए किया जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की लहरों में लोटपोट होकर मस्ती करता दिखा ऊंट, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

हवा में उड़ते ऊंट ने उड़ाए लोगों के होश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Our Planet 🌎🌍🌏 (@globe)

दुबई के मॉल्स या अन्य स्थानों पर फ्लाइंग कैमल्स शोज में ऊंटों को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे कि वो हकीकत में उड़ रहे हैं, जबकि यह सच में नहीं होता है. इस शो को हाई टेक्नोलॉजी की मदद से डिजाइन किया जाता है, जिसके चलते देखने पर ऐसा ही लगता है कि ऊंट सच में उड़ रहे हैं. बता दें कि दुबई ने हवा में उड़ने वाले ऊंटों का प्रभाव पैदा करने के लिए होलोग्राम या प्रोजेक्शन मैपिंग का भी उपयोग किया है, जो मॉल और पब्लिक प्लेस पर टूरिस्ट्स को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.