
Delhi New CM Swearing-In Ceremony: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीजेपी के विधायक दल की आज शाम होने वाली बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है. चर्चा है कि शालीमार बाग से विधायक बनीं रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है. रेखा गुप्ता वैश्य (बनिया) समुदाय से आती हैं, जिसका दिल्ली में बड़ा वोट बैंक है. बीजेपी की कोर वोटर मानी जाने वाली इस समुदाय से सीएम बनने पर बीजेपी को बड़ा राजनीतिक फायदा मिल सकता है.
यही वजह है कि रेखा गुप्ता के नाम पर बीजेपी गंभीरता से विचार कर रही है.
रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर
रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ था. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की सचिव भी रह चुकी हैं. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है. उनके परिवार का हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में व्यापार है, लेकिन उन्होंने दिल्ली में रहकर पढ़ाई की और राजनीति में कदम रखा. रेखा गुप्ता समय-समय पर अपने गांव भी जाती हैं और पारिवारिक व्यापार में हाथ बंटाती हैं.
BJP के पास देश में कोई महिला CM नहीं
रेखा गुप्ता के पास अच्छा राजनीतिक अनुभव है और वे दिल्ली में लोकप्रिय चेहरा मानी जाती हैं. उनकी इसी लोकप्रियता और अनुभव को देखते हुए बीजेपी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. खास बात यह भी है कि फिलहाल बीजेपी के पास देश में कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं है, ऐसे में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा करके बीजेपी एक नया संदेश भी दे सकती है.