Who Is RCB Captain 2025: आगामी आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी ने रजत पाटीदार को क्यों सौंपी टीम की कमान, ये रहे तीन बड़ी वजह
Rajat Patidar (Photo: X)

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ. इस दो दिनों की नीलामी की 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके. आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के ऊपर बड़ी बोली. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आरसीबी (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. Rajat Patidar Appointed New RCB Captain: रजत पाटीदार बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान, IPL 2025 में संभालेंगे कमान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले एक बड़ी घोषणा की है. टीम ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. रजत पाटीदार युवा बल्लेबाज हैं और कई मौकों पर विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं.चर्चा थी कि विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन टीम ने कोहली को छोड़कर पाटीदार को कप्तान चुन लिया. इसके पीछे तीन बड़े कारण रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला कारण खुद कोहली ही बने.

13 फरवरी को आरसीबी ने टीम के घातक बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया. रजत पाटीदार टीम के आठवें कप्तान हैं. पिछले सीजन में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया था और उन्होंने टीम को नॉकआउट तक पहुंचाया था. हालांकि, आगामी सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस टीम के साथ नहीं हैं. आरसीबी अभी तक चैम्पियन नहीं बन पाई है.

रजत पाटीदार को क्यों बनाया गया कप्तान

पिछले सीजन में आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं. लिहाजा फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद टीम में कप्तान का पद खाली हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने कप्तान बनने से इंकार कर दिया था. लिहाजा पहला कारण खुद विराट कोहली ही बन गए.

रजत पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे ये भी रही वजह

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार अभी करीब 32 साल के हैं. इस वजह से रजत पाटीदार के पास अभी खेलने के लिए काफी साल हैं. ऐसे में आरसीबी को एक लंबे समय के लिए कप्तान मिल सकता है. डोमेस्टिक क्रिकेट में रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. रजत पाटीदार के पास कप्तानी का अनुभव भी है. आरसीबी का कप्तान बनने के पीछे ये भी एक वजह हो सकती हैं.

विस्फोटक अंदाज में करते हैं बल्लेबाजी

रजत पाटीदार अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए कई विस्फोटक पारियां भी खेली हैं. आरसीबी ने विराट कोहली और यश दयाल के साथ रजत पाटीदार को अपने साथ बरकरार रखा था. आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये, रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा हैं रजत पाटीदार का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल में रजत पाटीदार ने 27 मुकाबले खेले हैं. इसकी 24 पारियों में 34.73 की औसत और 158.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 799 रन बनाए हैं. इस दौरान रजत पाटीदार के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, रजत पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है. टी20 क्रिकेट में रजत पाटीदार ने 75 मैच की 71 पारियों में 38.48 की औसत के साथ 2,463 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार के बल्ले से 1 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं.