Rajat Patidar Appointed New RCB Captain: रजत पाटीदार बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान, IPL 2025 में संभालेंगे कमान
Rajat Patidar (Photo: X)

Rajat Patidar Appointed New RCB Captain: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है.  आरसीबी ने विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के हाथों में कमान दी थी. हालांकि, डु प्लेसिस को पिछले साल मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था और बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा लिया. उनके जाने के बाद आरसीबी को आईपीएल 2025 के लिए एक नए कप्तान की जरूरत थी. लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐलान कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने  रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है.

यह भी पढें: WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

रजत  पाटीदार ने बेंगलुरु के लिए तीन सीजन खेले

आरसीबी ने गुरुवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की, जिसमें टीम के निदेशक मो बोबट, मुख्य कोच एंडी फ्लावर और रजत पाटीदार मौजूद थे. पाटीदार ने 2021 में जुड़ने के बाद से फ्रैंचाइज़ी के लिए तीन सीजन खेले. इस दौरान उन्होंने 28 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाकर उनके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बन गए. 31 वर्षीय पाटीदार नवंबर में मेगा नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे.

रजत पाटीदार बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान

रजत पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे. उन्होंने 2024-25 सीजन के 20-ओवर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 50-ओवर विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी भी की.

रजत पाटीदार ने घरेलु टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार नौ पारियों में 61.14 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक रेट के 428 रन बनाए थे. इस दौरान वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. विजय हज़ारे ट्रॉफी में पाटीदार ने 56.50 की औसत और 107.10 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए.

विराट कोहली ने दी बधाई 

रजत पाटीदार के कप्तान बनाने पर विराट कोहली ने बधाई. कोहली ने कहा,"मैं और टीम के अन्य सदस्य तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे, रजत, जिस तरह से तुम इस फ्रैंचाइज़ में आगे बढ़े हो और जिस तरह से तुमने प्रदर्शन किया है, तुमने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है. यह बहुत ही योग्य है.”

रजत पाटीदार के कप्तान बनाने पर विराट कोहली ने बधाई

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 2025 की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, क्रुणाल पंड्या, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में मिला-जुला सा प्रदर्शन किया था. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम चौथे स्थान तक पहुंची थी. हालांकि एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई और बाहर हो गई.

पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी के कप्तानों की पूरी सूची

राहुल द्रविड़ (2008, 14 मैच), केविन पीटरसन (2009, 6 मैच), अनिल कुंबले (2009-10, 35 मैच), डेनियल विटोरी (2011-12, 28 मैच), शेन वॉटसन (2017, 3 मैच) विराट कोहली (2011-2023, 143 मैच), फाफ डु प्लेसिस (2022-24, 42 मैच)