⚡भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत इन नियमों के तहत ही करें! जानें इसका महत्व, मुहूर्त एवं व्रत-पूजा विधि आदि!
By Rajesh Srivastav
हिंदू पंचांग के अनुसार हर चन्द्र मास में दो चतुर्थी पड़ती हैं. पूर्णिमा के बाद के पखवाड़े को कृष्ण पक्ष और इस पखवाड़े की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी तथा अमावस्या के बाद के पखवाड़े को शुक्ल पक्ष और चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं...