
Film Chhaava: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' का क्रेज पूरे देश में दिख रहा है. मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. प्रदेश की सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद, आज शाम 7:30 बजे सीएम मोहन यादव अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस फिल्म को देखने जाएंगे. इस दौरान पार्टी के विधायक भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
कहां देखी जाएगी फिल्म?
सीएम मोहन यादव और उनके मंत्रियों व विधायकों के साथ फिल्म 'छावा' भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में देखी जाएगी. फिल्म देखने के बाद, सीएम यादव और उनके मंत्रीगण रात में डिनर भी करेंगे. यह भी पढ़े: Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने सोमवार को को कमाए 24.10 करोड़, जानिए फिल्म की अब तक की कुल कमाई!
गोवा में भी 'छावा' फिल्म है टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश के बाद, गोवा में भी यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी.
फिल्म 'छावा' के बारे में
फिल्म 'छावा एक ऐतिहासिक हिंदी भाषा की फिल्म है, जो 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के द्वितीय छत्रपति राजा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनकी भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई है. फिल्म की कहानी संभाजी महाराज के संघर्ष और बलिदान को दर्शाती है, जो मराठा साम्राज्य के लिए महत्वपूर्ण थी.