Rang Panchami Holiday: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी पर रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित
(Photo Credits File)

Rang Panchami Holiday:  देश में 19 मार्च, बुधवार को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर इंदौर जिले में अवकाश घोषित किया गया है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह  ने अधिकारिक रूप से छुट्टी का ऐलान की घोषणा करने के बाद निर्देश जारी किए हैं.

कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में दो और दिन छुट्टी की घोषणा की हैं. जिसमें  3 अक्टूबर (शुक्रवार) को दशहरे के अगले दिन भी स्थानीय अवकाश रहेगा. इसके अलावा, 22 अगस्त (शुक्रवार) को अहिल्या महोत्सव के लिए आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, यह छुट्टियां बैंकों और खजानों पर लागू नहीं होंगी. यह भी पढ़े: Holi Bank Holiday 2025: 13 मार्च को होलिका दहन पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहां देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

भोपाल में भी 19 मार्च को छुट्टी की घोषणा

भोपाल में भी रंग पंचमी पर अवकाश घोषित किया गया है. राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में 19 मार्च को भोपाल जिले में रंग पंचमी के अवसर पर छुट्टी रहेगी. इस दिन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छुट्टी घोषित की गई है, जिससे सरकारी कार्यालयों में कोई कामकाज नहीं होगा. वल्लभ भवन सहित कई अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, और स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. इस दिन जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेगी.

प्रदेश के इन 5 जिलों में भी रहेगा अवकाश

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया, नागदा और बडनगर तहसील में छुट्टी घोषित की है. रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम, शहर, ग्रामीण के साथ जावरा और आलोट के लिए भी रहेगा. यानी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस दिन छुट्टी रहेगी .

img