Bahrain vs Hong Kong Tri-Series Final T20 2025 Scorecard: हांगकांग ने बहरीन को दिया 127 रन का टारगेट, इमरान अनवर ने झटके तीन विकेट, देखें स्कोरकार्ड
हांगकांग(credit: X/@ICC)

Bahrain National Cricket Team vs Hong Kong National Cricket Team Final T20I 2025 Scorecard: बहरीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच मलेशिया ट्राई सीरीज का फाइनल टी20 मैच आज यानी 17 मार्च को कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल (Bayuemas Oval) में खेला जा रहा है. इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए. हांगकांग की ओर से अंशुमान रथ ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 44 रन बनाए. अंशुमान रथ ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

यह भी पढें: IPL 2025: बस और मेट्रो सेवाएं फ्री; CSK ने फैन्स को दिया बड़ा तोहफा, आईपीएल 2025 के लिए MTC से किया समझौता

अंत में शाहिद वसीफ़ ने 25 गेंदों में 24 रन और नसरुल्ला राणा ने 17 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन का योगदान दिया. वहीं बहरीन की ओर से इमरान अनवर ने शानदार गेंदबाजी की. इमरान अनवर ने 4 ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि अब्दुल मजीद अब्बासी को 2 विकेट मिला.

फिलहाल बहरीन को फाइनल जीतने के लिए 127 रनों की जरुरत है. दूसरी पारी में यह मैच और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. हांगकांग को फाइनल जीतने अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. टीम के पास अनुभवी गेंदबाज हैं. जो मैच का रुख पकट सकतें हैं.

img