Pakistan: पाकिस्तान में JUI नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, क्वेटा एयरपोर्ट पर हमलावरों ने बरसाईं गोलियां; जांच में जुटे सुरक्षाबल (Watch Video)
Photo- @IslamicTalib01/X

JUI's Mufti Abdul Baqi Noorzai Murder in Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों कट्टरपंथी नेताओं, राजनेताओं और आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं. आज क्वेटा शहर में भी एक बड़ी वारदात सामने आई, जहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाक़ी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने क्वेटा एयरपोर्ट पर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गंभीर रूप से घायल मुफ्ती अब्दुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस हमले को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस हत्या के पीछे कौन लोग हैं और इसका मकसद क्या था. सुरक्षाबलों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.

ये भी पढें: पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

JUI नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या

हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुई

बता दें, पाकिस्तान में हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुई हैं. कुछ ही दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और हाफिज सईद के करीबी अबु कताल की भी हत्या कर दी गई थी. अब मुफ्ती अब्दुल की हत्या ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. JUI के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई का काफी प्रभाव था. उनकी हत्या से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है.

पाकिस्तान में इस तरह की राजनीतिक और धार्मिक हत्याएं लगातार हो रही हैं, जिससे माहौल और ज्यादा अस्थिर होता जा रहा है. अब देखना होगा कि सुरक्षाबल इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और हमलावरों को पकड़ पाते हैं या नहीं.