अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते समय कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख हैरान हुए लोग
पैराग्लाइडिंग करता कुत्ता (Photo Credits: Instagram)

Paragliding Viral Video: एडवेंचर के शौकीन लोग अक्सर भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून भरे पल निकालकर किसी न किसी डेस्टिनेशन पर जाते हैं और वहां पर एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटिज में भाग लेते हैं. ऐसी ही एक्टिविटिज में से एक है पैराग्लाइडिंग (Paragliding), जिसका शौक कई लोग रखते हैं. पैग्लाइडिंग के लिए पैसे के साथ-साथ हिम्मत भी होनी चाहिए, क्योंकि सैकड़ो फीट की ऊंचाई पर केवल एक गुब्बारे की मदद से उड़ना किसी के लिए भी खतरनाक और खौफनाक हो सकता है, बावजूद इसके कई लोग पैराग्लाइडिंग करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करता दिख रहा है, लेकिन इस दौरान वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को DogWorld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई कुत्ता नहीं, शेर है शेर. वहीं एक अन्य ने लिखा है- इसके जिगर में तो वाकई आग है. यह भी पढ़ें: सड़क पर रील बना रही पापा की दो परियों के पास आ पहुंचे कुत्ते, बचने के लिए दोनों ने लगा दी दौड़ (Watch Viral Video)

मजे से पैराग्लाइडिंग करता दिखा कुत्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DogWorld (@dogworid)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पैराग्लाइडिंग एक खतरनाक और एडवेंचर से भरी एक्टिविटी है, जबकि खतरों से खेलने वाले लोग इस खेल को बड़े ही मजे से खेलते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बड़े ही मजे से पैराग्लाइडिंग कर रहा है और वो नीचे भी देख रहा है, लेकिन उसे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि उसकी जान हजारों फीट ऊपर हवा में अटकी हुई है. कुत्ते को मजे से मालकिन के साथ पैराग्लाइडिंग एन्जॉय करते देख लोग हैरान हो रहे हैं.