
Bengaluru Animal Cruelty Case: बेंगलुरु के जयनगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शालिनी ग्राउंड्स के पास एक आवारा कुत्ते पर बेरहमी से हमला किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मार्च की रात करीब 12 बजे दो लोगों ने कुत्ते पर ब्लेड से हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोट पहुंचाई. इस दिल दहला देने वाली घटना का पता तब चला, जब एक एनिमल एक्टिविस्ट ने घायल कुत्ते को देखा. उसने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय नितीश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है और पास के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है.
ये भी पढें: बेंगलुरु : निर्माणाधीन अपार्टमेंट में तीन मजदूरों की हत्या
बेंगलुरू में आवारा कुत्ते पर जानलेवा हमला
The state of humanity appears to be deteriorating, with cruelty extending not only towards vulnerable human beings but also towards innocent animals. In a shocking and deeply disturbing incident, the police arrested a 23-year-old daily-wage worker and launched a manhunt for his… pic.twitter.com/LdO1EgVRLQ
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) March 16, 2025
यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं
पुलिस के अनुसार, कुत्ते पर हमला बेहद क्रूर तरीके से किया गया, लेकिन जांच में किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल घायल कुत्ते का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है.
लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है.
फरार आरोपी की तलाश शुरू
फिलहाल, पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस तरह की घटनाएं समाज के संवेदनहीन होते जा रहे रवैये को दिखाती हैं.
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.