Tulsi Vivah 2019: तुलसी विवाह से शुरू हो जाएंगे शादियों के मुहूर्त, जानिए महत्वपूर्ण तिथियां
तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: Instagram)

Tulsi Vivah 2019: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह कराने की परंपरा है. तुलसी विवाह इस साल 9 नवंबर शनिवार 2019 को मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह का बहुत ज्यादा महत्व है. इस दिन तुलसी के पौधे का विष्णु के शालिग्राम अवतार से पुरे विधि विधान से विवाह कराया जाता है. इस दिन पंडित को बुलाया जाता है और शादी के मंत्र पढ़कर विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह के दिन अच्छी तरह से मंडप सजाया जाता है, तुलसी को साड़ी और चूड़ियां पहना कर उनका सोलह श्रृंगार किया जाता है.

पौराणिक कथा अनुसार भगवान विष्णु चार महीने बाद देवउठनी एकादशी के दिन सोकर उठते हैं. जिसके बाद सभी कार्यों की शुरुआत हो जाती है. तुलसी विवाह के बाद सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन के बाद से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है. बहुत से लोग अपनी बेटियों और बेटे का विवाह इसी मुहूर्त में रखते हैं, ताकि उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे. इस बार तुलसी विवाह के बाद शादी के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. आप भी इन शुभ मुहूर्त में अपने बच्चों का विवाह रख सकते हैं.

2019 के नवंबर और दिसंबर में बन रहे विवाह के मुहूर्त

नवंबर महीने में: 19,21,22,28,29 और 30 नवंबर

दिसंबर में: 1,5,6,7,10,11 और 12 दिसंबर

इस वर्ष कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की एकादशी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 8 नवंबर को पड़ रही है, जिसे देव प्रबोधिनी एकादशी कहते हैं. इसके बाद 17 नवंबर को सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही 18 नवंबर से विवाह शुरू हो जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक रहेंगे. इस बार मात्र 14 दिन ही विवाह के मुहूर्त निकल रहे हैं. 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक मलमास का महीना होने के कारण इन दिनों में विवाह जैसे मंगलकार्य हिंदू धर्म में वर्ज्य रहते हैं.