Sawan Somvar 2025 Mehndi Designs: सावन के पहले सोमवार पर अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, रचाएं ये मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स
सावन 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: File Image)

Sawan Somvar 2025 Mehndi Designs: 11 जुलाई 2025 से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के अतिप्रिय और पावन मास सावन (Sawan Maas) की शुरुआत के साथ ही देशभर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव धरती पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी करती हैं, इसलिए भक्त भी अपने भगवान को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं. शिव मंदिरों के अलावा लोग अपने घरों में रुद्राभिषेक, शिवलिंग का जलाभिषेक और पूरे शिव परिवार की विधि-विधान से पूजा करते हैं. वहीं विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए सावन सोमवार (Sawan Somvar) का व्रत करती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से व्रत व पूजन करती हैं.

सावन के पूरे महीने लोग भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते है, जबकि महिलाएं व्रत रखने के साथ-साथ सज-संवरकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करती हैं. सावन में हाथों पर मेहंदी रचाना काफी शुभ माना जाता है, इसलिए महिलाएं अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में सावन के पहले सोमवार पर आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए इन मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स को अपने हाथों पर रचा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Mehndi Designs: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास में अपने हाथों पर रचाएं मेहंदी, देखें खूबसूरत डिजाइन

सावन स्पेशल झूले वाली खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

सावन सोमवार शिवलिंग वाली मेहंदी

सावन स्पेशल 6 मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स

सावन सोमवार के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन

सावन सोमवार के लिए बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

सावन स्पेशल शिव-पार्वती और झूले वाली मेहंदी

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

शिवलिंग, डमरू और त्रिशूल वाली मेहंदी 

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

सावन स्पेशल शिवलिंग वाली मेहंदी डिजाइ

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

सावन सोमवार के अलावा इस महीने के हर दिन को खास बनाने के लिए आप अपने हाथों पर शिवलिंग से प्रतीक वाली मेहंदी रचा सकती हैं. इसके साथ ही आप हथेली पर झूले की डिजाइन बना सकती हैं. इसके अलावा आप सावन को स्पेशल बनाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की छवि वाली मेहंदी भी अपने हाथों पर रचा सकती हैं. बता दें कि सावन के पहले सोमवार का व्रत 14 जुलाई 2025 को रखा जा रहा है, जबकि इस महीने का समापन 9 अगस्त 2025 को होगा.