Sawan 2025 Mehndi Designs: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास में अपने हाथों पर रचाएं मेहंदी, देखें खूबसूरत डिजाइन्स
सावन 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Sawan 2025 Mehndi Designs: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के अतिप्रिय सावन महीने (Sawan Month) की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो गई है और हर कोई देवों के देव महादेव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. सावन महीने की शुरुआत होते ही भक्तों पर भोलेनाथ की भक्ति का रंग चढ़ने लगता है और हर तरफ 'ओम् नम: शिवाय' व 'हर-हर महादेव' के जयकारे सुनाई देने लगते हैं. वैसे तो पूरे सावन महीने भक्त भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार (Sawan Somvar) का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और शिव परिवार की विधिवत पूजा करते हैं. इस साल सावन महीने के पहले सोमवार का व्रत 14 जुलाई 2025 को रखा जाएगा.

शिवभक्तों के लिए सावन का महीना किसी उत्सव से कम नहीं होता है, इसलिए इस महीने शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. महिलाएं व्रत रखती हैं और सज-संवरकर मंदिर जाती हैं. ऐसे में मेहंदी लगाना भी एक खास परंपरा बन गई है. मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से न सिर्फ महिलाओं का सोलह श्रृंगार पूरा होता है, बल्कि इसे शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. सावन में आप भी इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स को अपने हाथों पर रचा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Easy Simple Mehndi Designs: किसी भी मौके को मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं खास, हथेलियों पर रचाएं ये आसान डिजाइन्स

सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स

सावन के लिए खास झूले वाली डिजाइन

सावन के लिए खूबसूरत बैकहैंड मेहंदी

सावन के लिए खूबसूरत ट्रेडिशनल मेहंदी

सावन के लिए मनमोहक मेहंदी डिजाइन

शिव-पार्वती की छवि और सावन के झूले वाली मेहंदी

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

भगवान  शिव और शिवलिंग की छवि वाली मेहंदी 

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

सावन स्पेशल शिव-पार्वती वाली मेहंदी 

सावन 2025 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इस महीने महिलाएं संजने-संवरने के अलावा मेहंदी भी अपने हाथों पर जरूर रचाती हैं. सावन के महीने में शिव-पार्वती और शिवलिंग के प्रतीक वाले मेहंदी डिजाइन्स को आप अपने हाथों में रचाकर अपने त्योहार की खुशियों को भी बढ़ा सकती हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन में मेहंदी लगाने से सौभाग्य बढ़ता है, सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है तो वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं.