Tulsi Vivah 2019 Hindi Messages: भारत विभिन्न परंपराओं और संस्कृतियों से भरा देश है. जिस तरह कटोरे में रंग बिरंगा सलाद दिखाई देता है, उसी तरह भारत भी रंग बिरंगी परंपरा और संस्कृतियों से भरा पड़ा है. भारत में सभी त्योहार अलग-अलग परंपराओं और रीती रिवाज से मनाए जाते हैं. बहुत प्रसिद्ध और प्राचीन त्योहार तुलसी विवाह यहां बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरुप का तुलसी के साथ विवाह होता है. तुलसी विवाह बड़ा ही पवित्र होता है, इस दिन से विवाह के मौसम की शुरुआत हो जाती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन होता है. इस वर्ष तुलसी विवाह 9 नवंबर 2019 दिन शनिवार को मनाया जाएगा. कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु तीन महीने बाद नींद से जागते हैं. उनके साथ ही सभी देवता भी नींद से जाग जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है. फिर भगवान शालिग्राम यानी विष्णु के पत्थर के स्वरुप और तुलसी का विवाह कराया जाता है.
तुलसी विवाह कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं, उस दिन मनाया जाता है. कुछ हिन्दू समुदाय के लोग इस त्योहार को पांच दिनों तक मनाते हैं. तुलसी विवाह 12वें दिन मनाया जाता है, इसलिए इसे द्वादशी भी कहा जाता है. हिंदू समुदाय में तुलसी विवाह के दिन लोग मैसेजेस भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर आप भी अपने करीबियों को नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आओ तुलसी का विवाह कराएं,
आप सबको तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर
तुलसी का विवाह कराएंगे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
तुलसी विवाह पर आपको और आपके,
पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!
आ जाओ भरते है खुशियों की झोली,
तैयार है तुलसी-शालिग्राम की डोली
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
आपको और आपके परिवार को
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तुलसी विवाह मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.