PCS Jyoti Maurya News: पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है, जहां आलोक मौर्या ने गुजारा भत्ता की मांग को लेकर अपील दायर की है. आलोक मौर्या, जो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. उनका कहना है कि उनकी आमदनी बेहद कम है और उनकी पत्नी एक उच्च पदस्थ अधिकारी हैं. ऐसे में जब तक दोनों के बीच चल रहे वैवाहिक विवादों का निपटारा नहीं होता, तब तक उन्हें जीवनयापन के लिए पत्नी से गुजारा भत्ता मिलना चाहिए. इस संबंध में पहले उन्होंने आजमगढ़ की पारिवारिक अदालत में याचिका दाखिल की थी, लेकिन वहां से अर्जी खारिज हो गई.
8 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जस्टिस अरिंदम सिन्हा और डॉ. वाईके श्रीवास्तव की बेंच ने PCS अफसर ज्योति मौर्या को नोटिस जारी करते हुए 8 अगस्त को अगली सुनवाई तय की है.
जानें क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के रिश्तों में खटास तब आई जब ज्योति अफसर बनीं. आलोक ने अपनी पत्नी पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से नजदीकी संबंध होने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में ज्योति मौर्या ने भी पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया था, जो अभी भी धूमनगंज थाने में लंबित है.
हाल ही में यह भी चर्चा है कि आलोक मौर्या ने शासन से की गई भ्रष्टाचार की शिकायत वापस ले ली है, जिससे सुलह के आसार बने हैं. लेकिन अब तक ज्योति मौर्या की तरफ से दर्ज कराए गए केस को लेकर कोई स्पष्ट रुख नहीं सामने आया है.
क्या इस बार ज्योती और आलोक कोर्ट में पेश होंगे?
गौरतलब है कि दोनों ही पक्ष समय-समय पर कोर्ट में पेश न होकर हाजिरी माफी की अर्जी लगाते रहे हैं, जिससे सुनवाई टलती रही है.
अब देखना होगा कि 8 अगस्त को कोर्ट में क्या रुख अपनाया जाता है और क्या इस विवाद का कोई हल निकलता है या मामला और उलझता है.













QuickLY