World Wildlife Day 2021: धरती पर वनस्पतियों और जीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का दिन है विश्व वन्यजीव दिवस, जानें इतिहास और महत्व
विश्व वन्यजीव दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

World Wildlife Day 2021: हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है और इसका उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों यानी वन आधारित आजीविका (Forest-Based Livelihoods) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसके साथ ही वन्यजीव प्रबंधन मॉडल और उन प्रथाओं को बढ़ावा देना है, जो मानव कल्याण और जंगलों का दीर्घकालिक संरक्षण करता है. पृथ्वी पर मौजूद वनस्पतियों और जीवों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम वन्यजीवों और वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में पहल करें, ताकि लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाया जा सके और इकोसिस्टम को मजबूत किया जा सके.

Wildlifeday.org के अनुसार, वन, वनों की प्रजातियां और उन पर निर्भर रहने वाली आजीविका वर्तमान में कई संकटों से घिरी है, जो वर्तमान में जलवायु परिवर्तन से लेकर जैव विविधता के नुकसान, स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का सामना कर रही हैं. चलिए जानते हैं विश्व वन्यजीव दिवस का इतिहास और महत्व.

विश्व वन्यजीव दिवस का इतिहास और महत्व

अपने प्रस्ताव में जनरल असेंबली ने आंतरिक मूल्य और पारिस्थितिक, आनुवांशिक, सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक और सौंदर्यशास्त्र सहित सतत विकास और मानव कल्याण के लिए इसके विभिन्न योगदानों की पुष्टि की. महासभा ने बैंकाक में 3 से 14 मार्च 2012 को आयोजित विशेष सम्मेलन में पार्टीज कॉन्फरेंस की 16वीं बैठक के परिणाम पर ध्यान दिया.

विश्व वन्यजीव और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में 3 मार्च को चुना गया और इसे सुनिश्चित करने में CITES की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी कि इसके अंतरराष्ट्रीय व्यापार से प्रजातियों के अस्तित्व को खतरा नहीं है. महासभा ने विश्व वन्यजीव दिवस के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रणाली से संबंधित संगठनों के साथ मिलकर CITES सचिवालय का अनुरोध किया.

विश्व वन्यजीव दिवस 2021 का थीम

आज विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जा रहा है और इसका थीम 'फॉरेस्ट एंड लाइवलीहुड: सस्टेनिंग पीपल एंड प्लानेट' रखा गया है. विश्व वन्यजीव दिवस को मनाना सैकड़ों-लाखों लोगों की आजीविका को बनाए रखने के लिए वनों, वन प्रजातियों और इकोसिस्टम सेवाओं की केंद्रीय भूमिका को उजागर करने का एक तरीका है. विश्व स्तर पर और विशेष रूप से स्वदेशी और स्थानीय समुदायों के लोगों के साथ जंगल व जंगल से सटे इलाकों का ऐतिहासिक संबंध है, जिसकी शुरुआत थाईलैंड द्वारा दुनिया के वन्य जीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी. महासभा ने विभिन्न प्रकार से वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को बढ़ावा दिया, जिसमें पारिस्थितिक, आनुवांशिक, वैज्ञानिक, सौंदर्यशास्त्र शामिल है. इस दिवस को विभिन्न जीवों और वनस्पतियों की प्रजातियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए भी मनाया जाता है.