India Beat New Zealand, Champions Trophy 2025 Final Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए टीम इंडिया ने खिताब पर जमाया कब्जा, आंकड़ों में जानें कैसा रहा सफर
टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 Finals Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर थीं. यह भी पढ़ें: India Victory Celebration In Street: टीम इंडिया ने तीसरा बार किया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा, 'मेन इन ब्लू' की शानदार जीत का देशवासियों ने सड़कों पर मनाया जश्न, देखें सेलिब्रेशन का दिल जीतने वाला वीडियो

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 252 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में करीब आठ महीने में टीम इंडिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने इस सीजन में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है.

ग्रुप-ए में टॉप पर रही थी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था. इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 44 रन से हराया था. इस ग्रुप से टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स केरी (61) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 264/10 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में टीम इंडिया ने शुभमन गिल (8) और रोहित शर्मा (28) के विकेट जल्दी खो दिए. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियां खेलीं. अंत में केएल राहुल (नाबाद 42) और हार्दिक पांड्या (28) ने टीम को जीत दिलाई.

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. श्रेयस अय्यर ने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 2 अर्धशतक अपने नाम किए. श्रेयस अय्यर के अलावा विराट कोहली ने 5 पारियों में 54.50 की औसत और 82.88 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए. इस बीच विराट कोहली ने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक भी लगाया. इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने 5 पारियों में 47.00 की औसत से 188 रन बनाए.

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने महज 3 मैचों में 15.11 की औसत और 4.53 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया. वरुण चक्रवर्ती के अलावा मोहम्मद शमी ने 5 पारियों में 25.88 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ ही 9 सफलताएं हासिल की. वहीं, कुलदीप यादव ने पांच मैचों में 31.85 की औसत से 7 विकेट चटकाए.