
Viral Video: ट्रेनों में आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है. लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों के कई वीडियो भी सामने आएं है. ऐसा ही एक वीडियो एक एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आया है. जहांपर स्लीपर कोच में सीट पर बैठी दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई.यात्रियों के बीच इन दोनों के बीच सीट को लेकर जमकर लात घूसे चले. सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में देख सकते है कि सीट पर दो महिलाएं बैठी होती है और इसी दौरान दोनों के बीच विवाद होता है और दूसरी महिला अचानक से एक महिला को थप्पड़ मारना शुरू कर देती है. इसके बाद मार खानेवाली महिला भी इसको मारने लगती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Fight: मुंबई की लोकल ट्रेन में गुटखा खाना शख्स को पड़ा महंगा, थूकने पर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन में दो महिलाओं के बीच मारपीट
एक वायरल वीडियो में भारतीय रेलवे की एक ट्रेन के भीतर सीट विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस और हाथापाई देखने को मिली। बताया जा रहा है कि सीट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं, जिससे ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों ने… pic.twitter.com/QRJFrCmg6w
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 8, 2025
पहले विवाद और फिर हुई जमकर मारपीट
बताया जा रहा है की पहले दोनों महिलाओं के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान एक शख्स ने इन्हें अलग करने की कोशिश भी की. लेकिन दोनों काफी गुस्से में थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रेनों में रोजाना मारपीट की घटनाएं सामने आती है. कभी कभी कई लोग जानबूझकर भी मारपीट करते है. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. ये वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन लोगों ने दोनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.