Mumbai Local Train Fight: ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर धुम्रपान करना और थूकने पर पाबंदी होती है, बावजूद इसके लोग गुटखा खाकर लोकल ट्रेनों में सफ़र करते है और खिड़कियों से थूकते भी है. कई बार ये लोग भीड़ में भी थूक देते है और जिसके कारण दुसरे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है. इसके कारण कई बार ट्रेनों में मारपीट भी हो जाती है. ऐसी ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है की गुटखा खाने के बाद थूकने के कारण ये विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देख सकते है की एक शख्स दुसरे शख्स से मारपीट करना शुरू कर देता है. दोनों के बीच काफी देर तक मारपीट होती है और इसके बाद ट्रेन में बैठे लोग इन्हें अलग करते है. इस वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े:Video: चर्चगेट से विरार जा रही एसी लोकल ट्रेन में टीटीई से बेटिकट यात्री ने की मारपीट, शर्ट भी फाड़ा, घटना का वीडियो हुआ वायरल
गुटखा थूकने को लेकर लोकल ट्रेन में मारपीट
Kalesh b/w Two guys inside Mumbai Locals over Spitting Gutkha:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 25, 2024
ट्रेन की खिडकियां रहती है गंदी
लोकल ट्रेन में सफ़र करने के दौरान कई लोग गुटखा खाते है और ट्रेन की खिड़कियों से इसे थूकते है. जिसके कारण खिड़कियों में भी गंदगी हमेशा दिखाई देती है. कई बार दुसरे यात्रियों को भी इससे परेशानी होती है. बावजूद इसके ऐसे लोग बिना डरें गुटखा खाते है और गंदगी फैलाते हुए दिखाई देते है.
लोकल ट्रेनों में पहले भी हो चुकी है थूकने को लेकर मारपीट
मुंबई की लोकल ट्रेनें में रोजाना किसी ने किसी बात को लेकर यात्रियों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. इससे पहले भी थूकने को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आई है. कभी कभी सीट को लेकर और धक्का लगने के कारण भी मारपीट के वीडियो सामने आते है.













QuickLY