VIDEO: स्टंप्स बने डांडिया! चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली और रोहित ने मनाया अनोखा जश्न, डांस देख हंसने लगे फैन्स
Photo- @icc/Instagram

IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final Match: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त जश्न मनाया. इस जश्न में एक खास पल तब आया जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैदान पर ‘डांडिया’ खेलकर इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया. मैच के बाद दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने स्टंप्स को डांडिया स्टिक्स की तरह इस्तेमाल करते हुए पारंपरिक गुजराती डांस किया. यह नजारा देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और भारतीय टीम के खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे.

यह पल केवल जश्न का ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम की जबरदस्त एकजुटता और आत्मविश्वास का भी प्रतीक था.

ये भी पढें: India Victory Celebration In Street: टीम इंडिया ने तीसरा बार किया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा, ‘मेन इन ब्लू’ की शानदार जीत का देशवासियों ने सड़कों पर मनाया जश्न, देखें सेलिब्रेशन का दिल जीतने वाला वीडियो

कोहली और रोहित ने मनाया अनोखा जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जीत के बाद रोहित-विराट ने क्या कहा?

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह जीत बहुत खास है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमें खुद को साबित करना था और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर हमने दिखा दिया कि हमारी टीम कितनी मजबूत है. युवा खिलाड़ी लगातार बेहतर हो रहे हैं और सीनियर्स के रूप में हमारा काम उन्हें गाइड करना है."

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता, उन्होंने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला. यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि हमने मुश्किल हालात में धैर्य बनाए रखा. यह डांस मेरे लिए नया था, लेकिन जब पूरी टीम साथ हो, तो कुछ भी आसान हो जाता है."

मैच का संक्षिप्त विवरण

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251/7 का स्कोर बनाया. डैरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53*) ने अहम पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने कीवी बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया.

भारत ने 252 रनों का पीछा करते हुए 49वें ओवर में 254/6 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए, जबकि केएल राहुल (34*) ने अंत तक टिककर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.