IIFA Digital Awards 2025: IIFA 2025 के भव्य सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत IIFA Digital Awards 2025 से हुई, जिसमें इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ और वेब सीरीज़ ‘पंचायत 3’ ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते. इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए और श्रोताओं को नोरा फतेही, शचिन-जिगर, श्रेया घोषाल और मीका सिंह के धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिले. इस शो को अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी ने होस्ट किया.
नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा, इम्तियाज अली को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया.
ये भा पढें: IIFA 2025: हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं; आईफा में करीना के साथ मंच साझा करने पर शाहिद कपूर
अभिनय के लिए किसे मिले अवॉर्ड?
- बेस्ट एक्टर (मेल) - विक्रांत मैसी (‘सेक्टर 36’ - नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) - कृति सेनन (‘दो पत्ती’ - नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - दीपक डोबरियाल (‘सेक्टर 36’ - नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) - अनुप्रिया गोयंका (‘बर्लिन’ - ZEE5)
- बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) - कनिका ढिल्लों (‘दो पत्ती’ - नेटफ्लिक्स)
वेब सीरीज कैटेगरी में ‘पंचायत 3’ का जलवा
- बेस्ट सीरीज अवॉर्ड- ‘पंचायत 3’
- बेस्ट एक्टर (मेल) - जितेंद्र कुमार (‘पंचायत 3’)
- बेस्ट डायरेक्टर - दीपक कुमार मिश्रा (‘पंचायत 3’)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - फैसल मलिक (‘पंचायत 3’)
- बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) - श्रेया चौधरी (‘बैंडिश बैंडिट्स 2’ - अमेज़न प्राइम वीडियो)
अन्य प्रमुख अवॉर्ड्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) - संजीदा शेख (‘हीरामंडी’ - नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) - ‘कोटा फैक्ट्री 3’ (नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट रियलिटी या नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज - ‘फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स’ (नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ (नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट टाइटल ट्रैक - अनुराग साइकिया (‘इश्क है’ - ‘मिसमैच्ड 3’ नेटफ्लिक्स)
बॉलीवुड सितारों की रही जबरदस्त मौजूदगी
इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत, अली फज़ल, ऋचा चड्ढा, निम्रत कौर, करिश्मा तन्ना, नुसरत भरुचा और रवि किशन जैसे नाम शामिल हैं.













QuickLY