‘Aamir Khan: Cinema Ka Jadugar’ Trailer: ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ ट्रेलर हुआ रिलीज, 14 मार्च से बड़े पर्दे पर देखें 'दंगल' से लेकर 'तारे जमान पर' और 'गजनी' जैसी आइकॉनिक फिल्में
Aamir Khan Film Festival,PVR (Photo Credits: Youtube)

‘Aamir Khan: Cinema Ka Jadugar’ Trailer: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के जन्मदिन से पहले PVR INOX ने एक खास फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ऐलान किया है. यह फेस्टिवल 14 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें आमिर खान की कुछ आइकॉनिक फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. PVR INOX, जो भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्ज़ीबिशन कंपनी है, ने इस फेस्टिवल का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. मुंबई में हुए एक भव्य इवेंट में जावेद अख्तर और PVR INOX के फाउंडर अजय बिजली ने आमिर खान के साथ मिलकर इस ट्रेलर को लॉन्च किया. इस दौरान तीनों दिग्गजों ने आमिर खान के सिनेमाई सफर और उनके बेहतरीन योगदान पर चर्चा की. ट्रेलर भी शानदार तरीके से बनाया गया है, जिसमें आपको आमिर खान की दंगल, तारे जमान पर, तलाश, 3 इडियट्स, पीके, गजनी जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों की झलक देखने मिलती है.

आमिर खान, जो अपनी परफेक्शन और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनके फैंस के लिए यह फेस्टिवल किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. यह इवेंट उन दर्शकों के लिए खास मौका है जो उनकी शानदार फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं. PVR INOX ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए कुछ नया किया है, और यह फिल्म फेस्टिवल भी उसी का एक हिस्सा है.

देखें ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ ट्रेलर:

फिल्म प्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होगा क्योंकि वे आमिर खान की हिट फिल्मों को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. यह फेस्टिवल देशभर के PVR INOX सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा, जिससे आमिर खान के प्रशंसकों को उनके जादुई सफर का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा.