Israel and Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली आपूर्ति रोकने का फैसला लिया है. इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन (IEC) को आदेश दिया कि गाजा को दी जा रही बिजली तुरंत काट दी जाए. इस फैसले का उद्देश्य गाजा में बंधकों को छुड़ाने के लिए दबाव बढ़ाना है, जहां अब भी 59 इसराइली नागरिक हमास के कब्जे में हैं.
एली कोहेन ने एक वीडियो बयान में कहा, "हम हर संभव तरीका अपनाएंगे ताकि सभी बंधक सुरक्षित वापस आ सकें. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 'अगले दिन' गाजा में हमास न हो."
ये भी पढें: Israel Hamas War: संघर्ष के कारण महीनों तक बंद रहने के बाद इजरायल में फिर से खुले स्कूल
हमास पर दबाव बढ़ाने की कोशिश
उनके कार्यालय ने एक पत्र भी जारी किया जिसमें IEC को गाजा के पावर स्टेशनों को बिजली बेचने से रोकने का निर्देश दिया गया. यह कदम तब उठाया गया जब इजरायल ने गाजा में माल की आपूर्ति रोक दी थी. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला हमास द्वारा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत को ठुकराने के कारण लिया गया है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि अगर हमास ने अपनी शर्तों में ढील नहीं दी तो इजरायल दबाव बढ़ाएगा और गाजा की बिजली पूरी तरह से काट सकता है. उन्होंने कहा कि इजरायल युद्ध की स्थिति में लौटने के लिए भी तैयार है, अगर बंधकों की रिहाई को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं होती.
अस्पताल, जल आपूर्ति और अन्य सेवाएं होंगी प्रभावित
गाजा में बिजली काटे जाने के इस फैसले के बाद वहां मानवीय संकट और गहरा सकता है. इससे अस्पताल, जल आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. हाल ही में हुए संघर्ष और बंधकों को लेकर जारी गतिरोध के बीच यह कदम गाजा में हालात को और बिगाड़ सकता है.
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या इस दबाव से हमास कोई नया रुख अपनाता है या फिर संघर्ष और तेज होता है.













QuickLY