International Women's Day 2025 Wishes: दुनिया भर की महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) यानी इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है. महिला दिवस मनाने के लिए 8 मार्च के दिन को चुनने के पीछे एक बड़ी वजह बताई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका में काम करने वाली महिलाओं ने 8 मार्च को अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन छेड़ा था. सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में सन 1908 में वर्कर्स को सम्मान देने के मकसद से इस दिन को चुना था. वहीं रूसी महिलाओं ने सन 1917 में महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध का विरोध किया था, जबकि यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस एक्टिविस्ट्स का समर्थन करने के लिए रैली निकाली थी. इसके बाद सन 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मान्यता दे दी. कहा जाता है कि इन्ही वजहों से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है. इस दिन दुनिया भर की महिलाओं के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस को भेजकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजनीति से लेकर विज्ञान, कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. हर साल इस दिन को एक विशेष थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल यानी 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘एक्सीलरेट एक्शन’ रखी गई है, जिसका मतलब 'तेजी से कार्य करना' है. यह थीम बताती है कि महिलाओं के साथ होने वाली असमानता, लैंगिक भेदभाव, हिंसा को रोकने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए तेजी से कार्य करने की जरूरत है.













QuickLY