International Women's Day 2025 Greetings in Hindi: दुनिया भर की महिलाओं के लिए 8 मार्च का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day) धूमधाम से मनाया जाता है. बता दें कि 28 फरवरी 1909 को अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया था, जिसे फरवरी महीने के आखिरी रविवार को मनाया गया था, फिर सन 1910 में जर्मनी के महिला कार्यालय की नेता क्लारा जेटकिन ने वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 19 मार्च 1911 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें जर्मनी, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क से 1 मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. अफगानिस्तान, क्यूबा, वियतनाम, युगांडा, मंगोलिया, जॉर्जिया, लाओस, कंबोडिया, आर्मेनिया, बेलारूस, मोंटेनेग्रो, रूस और यूक्रेन जैसे देशों में 8 मार्च को महिला दिवस की आधिकारिक तौर पर छुट्टी होती है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इंटरनेशनल विमेंस डे का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस और जीआईएफ वॉलपेपर्स को शेयर करके अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं.





गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 1975 में 8 मार्च को महिला दिवस सेलिब्रेट किया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वर्ष नाम दिया. इस दिवस को हर साल एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. साल 1996 से हर साल महिला दिवस के लिए एक खास थीम रखी जाती है. इस साल यानी 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘एक्सीलरेट एक्शन’ यानी ‘कार्रवाई में तेजी लाएं’ है. यह थीम महिलाओं को समान अधिकार दिलाने की तेज कार्रवाई पर केंद्रित है.













QuickLY