Hola Mohalla Quotes 2025: ‘वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह, जो बोले सो निहाल,’ होला मोहल्ला पर अपनों को दें ऐसी बधाइयां!

आनंदपुर साहिब सिख धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां प्रत्येक वर्ष होली से एक दिन पूर्व होला मोहल्ला का तीन दिवसीय पर्व शुरु होता है. यह शहर तख्त श्री केसगढ़ साहिब का घर है, जो सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीसरा है. इस अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनों का आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में मुख्य रूप से तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य प्रकार की युद्ध कलाओं का प्रदर्शन होता है. यह पर्व एकता, प्रेम, सौहार्द एवं मानवता की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. होला मोहल्ला का आशय होला अर्थात सैन्य अभियान और मोहल्ला का मतलब एक संगठित परेड, यानी सेना का अभियान है. सिखों के 10वें गुरू, गुरुगोबिंद सिंह जी ने होला मोहल्ला मनाने की परंपरा शुरू की थी. इस अवसर पर गुरुद्वारों में कीर्तन आदि का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर हम अपनों को निम्नांकित संदेश भेजकर होला मोहल्ला की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें : International Women’s Day 2025 Greetings: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई! शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, HD Images और GIF Wallpapers

* गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्‍यारे, तुम बिन जग से मुझे

‘होला मोहल्ला नू सारयां नूख-लख बधाई’

* आप पर गुरु गोबिंद सिंह जी की हो कृपा, हर घर में छाए खुशहाली.

‘होला मोहल्ला नू लख-लख बधाई’.

* सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं, तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं.

‘होला मोहल्ला नू बधाई.’

- राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। ‘हैप्पी होला मोहल्ला 2025’

* खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो, हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो, जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो। होला ‘मोहल्ला की आप सभी को बधाई.’

* आपकी कृपा से वाहे गुरु मेरा हर काम बन रहा है, आपकी शरण में मेरा जीवन निखर रहा है.

‘होला मोहल्ला दी सारेयां नू लख-लख बधाई’

* कल्याण और आशीर्वाद मिले आपको, खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा, दीये का बाती सतग ‘रिश्ता हो जैसा, होला मोहल्ला नू लख-लख बधाई व शुभकामनाएं.’

सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को होला मोहल्ला दी बधाई.

* होला मोहल्ला आपके जीवन को रोशनी से भर दे आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे. ‘सभी को होला मोहल्ला की लख-लख बधाई व शुभकामनाएं.’

* ज्यों कर सूरज निकल्या, तारे छुपे हनेर प्लोवा, मिटी ढूंढ जग चानन होवा.

‘होला मोहल्ला दी लख लख बधाई’

* वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह, जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल.

‘होला मोहल्ला दी लख लख बधाई’

* वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कामना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में खुशहाली.

‘होला मोहल्ला दी बधाई’.