Andhra Pradesh: तीसरी बेटी के जन्म पर ₹50,000 की FD, बेटे के जन्म पर गाय-बछड़ा: आंध्र प्रदेश के सांसद के. अप्पला नायडू का अनोखा ऐलान, महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन!
Credit -Wikimedia commons

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के लोकसभा सांसद के. अप्पला नायडू ने एक अनोखी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में जन्म लेने वाली हर तीसरी बेटी के लिए 50,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाई जाएगी, जो शादी की उम्र तक बढ़कर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, अगर तीसरा बच्चा बेटा हुआ तो परिवार को एक गाय और बछड़ा दिया जाएगा. रविवार को अपने बयान में नायडू ने कहा कि इस फैसले के पीछे देश की जनसंख्या बढ़ाने की सोच है.

उन्होंने बताया कि इस पहल के लिए उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा मिली. उनका मानना है कि भारत की आबादी बढ़नी चाहिए और बेटियों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए.

ये भी पढें: Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पशु चर्बी, फिश ऑयल और पाम तेल का इस्तेमाल; TDP के दावे के बाद रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

अप्पला नायडू ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि जीवन में उनकी मां, पत्नी, बहनों और बेटी जैसी महिलाओं ने उन्हें प्रेरित किया है. इसलिए वह महिलाओं को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहते हैं. नायडू ने इस स्कीम की घोषणा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में की.

उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना हर उस महिला के लिए लागू होगी, जो उनके क्षेत्र में तीसरी बेटी को जन्म देती है.

समाज में कैसी रही प्रतिक्रिया?

सांसद की इस घोषणा पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोग इसे बेटियों को प्रोत्साहित करने वाला कदम मान रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को संतान की संख्या बढ़ाने के बजाय बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.

हालांकि, अप्पला नायडू का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ जनसंख्या वृद्धि ही नहीं, बल्कि महिलाओं को प्रोत्साहन देना भी है. अब देखना होगा कि यह योजना कितनी कारगर साबित होती है.