Hariyali Teej 2020 Latest Mehndi Designs: हरियाली तीज के दिन हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाएं करती हैं 16 शृंगार, इस पर्व को खास बनाने के लिए देखें आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स
मेहंदी डिज़ाइन (Photo Credits: unsplash.com)

Latest Hariyali Teej 2020 Mehndi Designs: सावन महीने की हरियाली तीज को सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. महिलाएं अपनी अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत करती हैं. हरियाली तीज को छोटी तीज (Chhoti Teej) और श्रावणी तीज (Shravani Teej) के नाम से भी जाना जाता है. अच्छे वर की कामना के लिए कुंवारी कन्याएं भी हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. हरियाली तीज हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और लड़कियां हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं, झूला झूलती हैं और हाथों-पैरों में मेहंदी रचाती हैं. अब सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं.

वैसे तो हम किसी भी त्योहार के दिन हाथों और पैरों में मेहंदी लगाते हैं, लेकिन हरियाली तीज के दिन मेहंदी रचाने को बेहद शुभ माना जाता है और इसका विशेष महत्व भी बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार मेहंदी के हरे रंग को हरियाली का प्रतीक माना जाता है, जो कि जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है. अगर आप महिलाएं और लड़कियां भी हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और अपने हाथों-पैरों को मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ खबसूरत और आसान मेहंदी की डिजाइन्स लाए हैं. देखें लेटेस्ट, अरेबिक, इंडियन, फूल हैंड इंडो-अरबी मेहंदी डिजाइन्स:

यह भी पढ़ें: Happy Hariyali Teej 2020 Messages: सखियों को दें हरियाली तीज की हार्दिक बधाई, भेजें ये प्यारे हिंदी Facebook Wishes, WhatsApp Status, GIF Images, Greetings, Photo SMS, Wallpapers और कोट्स

फुल हैण्ड आसान मेहंदी डिज़ाइन: यह एक बहुत ही आसान और सुंदर मेहंदी डिज़ाइन है, जिसे आप अपने घर बैठे लगा सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Special Easy Bridal Mehndi Design.. #fullhandmehndi #Easymehndi #mehandiDesign2020 #eid2020 #eidmehndi #rakhimehndi

A post shared by Women's Guru (@momsguru) on

बैकहैंड मेहंदी डिज़ाइन: कुछ महिलाओं को बैकहैंड मेहंदी ज्यादा अच्छी लगती हैं. इन तस्वीरों में आपको अपने हथेली के पीछे मेहंदी लगानें के लिए कई डिज़ाइन दी गई हैं. सभी आसान और आकर्षक है.

 

View this post on Instagram

 

New#mehandidesign #Mehandidesign2020

A post shared by Rajni garg (@rajnidesign19) on

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन: बहुत से लोगों अपना समय बचाने के लिए अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन लगाती हैं, तो यहां आपके लिए लाएं हैं आसान और सुंदर अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन.

लेग मेहंदी डिज़ाइन: कुछ महिलाएं पैरों में मेहंदी लगाने की बहुत शौकीन होती हैं, तो यहां है आपके लिए एक सुंदर मेहंदी डिज़ाइन. आप इसे आसानी से लगा सकती हैं.

हाफ हैण्ड मेहंदी डिज़ाइन: बहुत सी महिलाओं को घर के काम-काज के कारण समय नही मिलता मेहंदी लगानें का तो यहां आप हथेली में यह सुंदर और आकर्षक मेहंदी लगा सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#mehandidesign #mehandiartist #mehandilove😍

A post shared by aliahenna (@__aliamehndi_designs) on

देखें वीडियो: आप इस वीडियो को देख कर आसान और फुल हैण्ड मेहंदी लगा सकती हैं.

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन: इस वीडियो को देख कर आप ब्राइडल मेहंदी लगा सकती हैं.

बिना मेहंदी के हरियाली तीज को अधूरा माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. सभी महिलाएं इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव की विधिविधान से पूजा करती हैं. इस पर्व को उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.