
Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. कोहली ने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 163.89 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट आखिरी तक नाबाद रहे और आरसीबी को सीजन की पहली जीत दिलाई. इस बीच कोहली ने अपनी इस पारी से इतिहास रच दिया है और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
कोहली ने आईपीएल इतिहास में सफल पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूर्व आरसीबी कप्तान ने आईपीएल में सफल पीछा करते हुए 59 पारियों में 2205 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 53 पारियों में 2159 रन बनाए हैं. केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर 56 पारियों में 1988 रन बनाकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना 63 पारियों में 1825 रन बनाकर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर 39 पारियों में 1778 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 1000 रन पूरे किए. नाइट राइडर्स चौथी टीम है जिसके लिए कोहली ने आईपीएल में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सूची में अन्य टीमें हैं. इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल और सभी टी20 में एक टीम के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 26 पारियों में 1134 रन बनाए।
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्रुणाल ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए.