NZ W vs AUS W 2nd T20 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को दिया 205 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, बेथ मूनी की शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

New Zealand Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला 23 मार्च(शनिवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, और अब इस मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे. उन्होंने आक्रामक शुरुआत दिलाई और अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. उनके अलावा जॉर्जिया वोल (36 रन, 20 गेंद) ने भी तेज पारी खेली. हालांकि, वे 5.1 ओवर में 57 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. ऑस्ट्रेलिया की पारी को मध्यक्रम में फोएबी लिचफील्ड (32 रन, 29 गेंद) और एलिस पेरी (29 रन, 15 गेंद) ने गति दी. वहीं, अंत में एनाबेल सदरलैंड (23 रन, 15 गेंद) ने तेजतर्रार बल्लेबाजी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान सिर्फ तीन विकेट गंवाए और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की.

न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी इस मुकाबले में प्रभावी नहीं रही. अमेलिया केर सबसे किफायती गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं, जेस केर और सोफी डिवाइन को भी 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए. अब न्यूज़ीलैंड महिला टीम के सामने 205 रनों का बड़ा लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, अगर न्यूज़ीलैंड को सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें आक्रामक और समझदारी से बल्लेबाजी करनी होगी.