World's Shortest Goat: केरल में दुनिया की सबसे छोटी बकरी, ‘करुम्बी’ का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज; लंबाई 1 फीट 3 इंच (VIDEO)
(Photo Credits Twitter)

World's Shortest Goat: केरल में एक किसान के घर पल रही बकरी ‘करुम्बी’ इन दिनों पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है. दरअसल, करुम्बी ने दुनिया की सबसे छोटी बकरी होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और अब उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. करुम्बी की लंबाई महज 1 फीट 3 इंच (40.5 सेंटीमीटर) है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

काले रंग की है यह बकरी

करुम्बी एक काले रंग की बकरी है, जो बेहद चंचल और बौनी नस्ल की है. इस छोटे कद-काठी वाली बकरी का कद बाकी बकरियों से भी काफी कम है, जिसकी अधिकतम ऊंचाई 1.4 फीट (42.7 सेंटीमीटर) है. यह भी पढ़े: 58 घंटे तक किस करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला थाई जोड़ा Ekkachai और Laksana Tiranarat हुए अलग

किसान पीटर लेनू के यहां पल रही है यह बकरी

यह बकरी केरल के किसान पीटर लेनू के फार्म पर पल रही है, जो लंबे समय से पशुपालन कर रहे हैं. लेनू के फार्म में अन्य बकरियों के साथ-साथ करुम्बी भी रहती है.फार्म में तीन नर बकरियां, नौ मादा बकरियां, दस छोटे बच्चे, गायें, खरगोश, मुर्गियां और बत्तखें भी हैं.

 केरल में दुनिया की सबसे छोटी बकरी

 

एक दिन फार्म पर आए एक मेहमान ने पहली बार पीटर का ध्यान इस ओर खींचा कि करुम्बी शायद दुनिया की सबसे छोटी बकरी हो सकती है. इसके बाद पीटर ने तुरंत करुम्बी की ऊंचाई की जांच करवाने का फैसला किया। एक पशु चिकित्सक ने उसकी ऊंचाई मापी, उम्र की पुष्टि की और यह भी सुनिश्चित किया कि उसकी छोटी कद-काठी किसी बीमारी के कारण नहीं है. सभी जांचों के बाद, करुम्बी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए योग्य घोषित किया गया.

 करुम्बी गर्भवती है

सबसे दिलचस्प बात यह है कि करुम्बी इस समय गर्भवती है और जल्द ही उसका बच्चा जन्म लेने वाला है. इस खुशी के मौके पर पीटर का परिवार करुम्बी की सेहत का खास ख्याल रख रहा है, ताकि वह स्वस्थ बच्चे को जन्म दे.